भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी पर शनिवार को अनंत पूजा का आयोजन होगा। त्योहार को लेकर शुक्रवार को शहर के मुख्य बाजारों सहित तिलकामांझी, मिरजानहाट समेत आसपास के बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की रौनक देखने को मिली। वही बाजारों में अनंत डोरा की दुकानों पर खासा भीड़ उमड़ पड़ी। अनंत डोरा 5 से 10 रुपये प्रति पीस तक बिके। इसके अलावा अमरूद, सेब, अनार, खीरा और केले जैसे फलों की भी जमकर खरीदारी हुई। त्योहार की वजह से फलों के दामों में भी हल्की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, अनंत चतुर्दशी पर शनिवार को शहर के प्रमुख मंदिरों में अनंत पूजा और कथा का आयोजन होगा। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, अद्भुत बजरंग बली मंदिर, मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर, तिलकामांझी चौक स्थित मंदिर समेत कई स्थानों पर पूज...