जौनपुर, मई 17 -- जिगना। क्षेत्र के बाजारों तथा गावों में नशे के सौदागरों ने जाल बिछा रखा है। इलाकाई पुलिस के संरक्षण में मेडिकल स्टोरों यहाँ तक कि किराना की दुकानों से गांजा,चरस,अफीम,हेरोइन व ड्रग्स की बिक्री चर्चाए-खास में है। हरगढ़ बाजार के एक ज्वैलरी दुकान मालिक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक मेडिकल स्टोर संचालक का नाम लेकर कह रहा है कि मेरे लड़के को नशे की लत में फंसाकर बर्बाद कर दिया। ज्वैलरी से लेकर बर्तन तक बिक्री कर युवा नशे का सामान खरीद रहे हैं। गैपुरा चौकी अंतर्गत गोड़सर सरपती,खम्हरिया, बाजारों में किराना की दुकानों से थोक व फुटकर भाव में गांजा बिक्री की जा रही है। गाजीपुर व विजयपुर गावों में पहाड़ी के किनारे देशी दारू की भट्ठियाँ धधक रही हैं। गंगा नदी के तटवर्ती गावों में कतिपय सफेदपोश नेताओं के संरक्षण में गांजा ...