रामपुर, अगस्त 10 -- भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के पर्व रक्षाबंधन पर शनिवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास और पारंपरिक रंगत देखने को मिली। सुबह से ही घर-घर में तैयारियों का दौर शुरू हो गया था। बहनों ने थालियों में रोली, चावल, दीपक और मिठाई सजाकर भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और उनके सुख, समृद्धि व लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार व मिठाई देकर जीवनभर रक्षा का संकल्प दोहराया। त्योहार के मौके पर नगर के मुख्य बाजार में सुबह से ही चहल-पहल रही। राखी, सजावटी थाल, पूजन सामग्री और मिठाई की दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही। रंग-बिरंगी राखियों की चमक और मिठाइयों की खुशबू ने माहौल को पूरी तरह त्योहारमय बना दिया। कई परिवारों ने इस दिन को खास बनाने के लिए फोटो सेशन और छोटे पारिवारिक समारोह भी आयोजित किए। शनिवार को मौसम भी सुहा...