दरभंगा, अगस्त 15 -- दरभंगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पूरा शहर तिरंगे से पटा नजर आ रहा था। जगह-जगह अस्थायी दुकानों पर इसकी बिक्री की जा रही थी। दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, हजमा चौराहा, गुदरी बाजार, दोनार चौक, अललपट्टी से लेकर बेंता चौक के बाजार में झंडे की कई दुकानें लगाई गई थी। ध्वजारोहण करने वाला झंडा से लेकर छत पर लहराने वाला बड़ा झंडा, चार चक्का वाहन, बाइक व साइकिल में लगाने वाले झंडे की जमकर खरीदारी हुई। इसके अलावा लोगों ने रिस्ट बैंड, दुपट्टा, टोपी, चोटी, बैच आदि की भी जमकर खरीदारी की। स्टिकर सहित बच्चों के बीच हाथ में लेकर घूमने वाले झंडे की भी खासी मांग रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...