मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- नगर के बाजारों में त्योहारों की खरीदारी की वजह से लगातार भीड़ बढ़ रही है जिससे प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सुबह से देर रात तक लोग जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। व्यापारी और ग्राहक दोनों ही परेशान हैं। व्यापारियों और क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से बाजारों में व्यवस्था बनाने की मांग की है। पुलिस प्रशासन को बाजारों में जाम लगने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग के साथ ही जगह-जगह मुख्य चौराहा पर पिकेट लगानी चाहिए ताकि लोग सुविधा पूर्वक खरीदारी कर समय से घरों को लौट सके। नरेंद्र पाल सिंह चौहान, अध्यक्ष ,व्यापार मंडल, ठाकुरद्वारा पंद्रह बीस किलोमीटर दूर से सफर तय करने के बाद बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं तो जाम लगा देखकर टेंशन हो जाती है। पुलिस प्रशासन को तत्काल त्योहार संपन्न होने तक व्...