प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बाजारों में 27 अगस्त से गणेश पूजा महोत्सव की धूम मची है। नगर पंचायत के सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी मंदिर परिसर में मानिकपुर गणेश पूजा महोत्सव का पंडाल सजाया गया है। भरचक और तिवारीपुर गांव में हाइवे किनारे पंडाल लगाकर गणेश पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। लालाबाजार संग्रामगढ़ के व्यापारियों ने गणेश पूजा का आकर्षक पंडाल सजाया है। शनिवार को भगवान गणेश का विधि-विधान से पूजन के बाद देर रात तक आरती, भजन कीर्तन और जयकारों का दौर चला। इस मौके पर संस्थापक सतीश मौर्य, अनिल मौर्य, लवकुश बाबा, राजेश मौर्या, महेश कुमार, सूरजपाल मौर्य, दीपक कुमार श्रीवास्तव, देवेश जायसवाल, राजू श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...