एटा, अगस्त 8 -- भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को है। इसे लेकर लोग उत्साहित हैं। त्योहार से एक दिन पहले शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार खरीदारों से खचाखच भरे रहे। खरीदारों की सबसे ज्यादा भीड़ आभूषण, कपड़े, जूते-चप्पल, मिठाई, किराना, सौंदर्य प्रसाधन, उपहार और राखियों की दुकानों पर रही। भाई-बहन का पवित्र प्रेम वैसे तो केवल एक रेशम की डोर से ही बंधा हुआ है, लेकिन अब रेशमी राखी के अलावा सोने-चांदी की राखियों का भी रिवाज बढ़ गया है। शुक्रवार को बाजारों में रेशमी राखियों के अलावा कई प्रकार की पारंपरिक एवं फैंसी राखियों की खरीदारी के साथ सोने-चांदी की राखी भी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर बांधने के लिए बढ़चढ़ कर खरीदती रही। घंटाघर एवं बाबूगंज बाजार स्थित ज्वैलरी शोरूम और दुकानों पर सोने-चांदी की राखियों...