भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक, मारवाड़ी टोला लेन, कचहरी चौक समेत शहर के अन्य कपड़े के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी रही। खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ रात करीब 11 बजे तक बाजारों में बनी रही। त्योहार को लेकर कपड़ा बाजारों में नए फैशन और डिजाइन के कपड़े ग्राहकों को खूब भा रहे हैं। महिलाओं के बीच सिल्क साड़ियां और युवतियों के लिए थ्री-पीस सूट, कुर्ती, सलवार सूट व गाउन की खरीदारी कर रही है। मॉल, कपड़े के बड़े शोरूम और दुकानों में भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। वहीं, युवा वर्ग में फैशनेबल जींस, प्रिंटेड शर्ट और लिनन फैब्रिक के कपड़ों की डिमांड सबसे ज्यादा है। त्योहार को लेकर इन दिनों ग्राहकों की भीड़ से शहर का कपड़...