बुलंदशहर, अक्टूबर 5 -- नगर के बाजारों में करवा चौथ पर्व को लेकर पूरी तैयारी दिख रही है। महिलाओं द्वारा इस पर्व के लिए जोर-शोर से खरीदारी की जा रही है, जिससे बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। करवा चौथ की तैयारी में महिलाए सजावट के सामान, कपड़े, गहने, और विशेष करवे (पूजा के बर्तन) की जमकर खरीदारी कर रही है।दुकानदारों ने भी इस पर्व को ध्यान में रखते हुए स्टॉक को नयी-नयी वस्तुओं के साथ भर दिया है। बाजार में साड़ियां, डिजाइनर लहंगे, पूजा की थालियां, करवे, श्रृंगार की वस्तुएं और विशेष चूड़ियों की भारी मांग देखी जा रही है। कई दुकानदारों ने विशेष करवा चौथ ऑफर और डिस्काउंट भी पेश किए हैं, जिससे महिलाओं का उत्साह और बढ़ गया है। दुकानदार उत्कर्ष गर्ग ने बताया कि हर साल करवा चौथ पर कलेक्शन में नए ट्रेंड और डिज़ाइन लाने का प्रयास होता है। इस बार व...