गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- सोहना। शुक्रवार को मनाए जाने वाले करवा चौथ के त्योहार को लेकर सोहना के बाजारों में बुधवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मिट्टी के करवे, पूजा का सामान, चूड़ियां, ज्वैलरी, कपड़े और कॉस्मेटिक्स की दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही है, जिसके चलते मुख्य बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए सोहना पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। पुलिस ने पुराने लेबर चौक और सिटी के सामने बैरिकेड लगाकर सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि जाम की स्थिति न बने। त्योहार की आड़ में स्थानीय बाजारों में अतिक्रमण ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया है। पटरी दुकानदारों और रेहड़ी-ठेलों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बस स्टैंड मार्ग, पुराना ले...