चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- मनोहरपुर, संवाददाता मकर संक्रांति को लेकर मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में बीते रविवार से बाजारों में ख़रीदारी के लिए जम कर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। सोमवार को भी पर्व की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मकर की तैयारी को लेकर एक तरफ जहां कपड़ो की खरीददारी जम कर हो रही है, तो वही दूसरी तरफ यहाँ मीठे व पकवान बनाने को लेकर भी राशन के दुकानों व बाजारों में जम कर भीड़ देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में मकर संक्रांति पर शहरी क्षेत्र के लोग जहां गुड़, चूड़ा, तिल की खरीद जम कर की जा रही है। तो वहीं गाँवों में इस पर्व पर चावल के पीठा, तिल लड्डू मुड़ी के लड्डू, चूड़ा के लड्डू आदि पकवान बनाने को लेकर सामान की खरीददारी करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...