बगहा, अप्रैल 11 -- बगहा/चनपटिया, हसं/नसं। बगहा नगर सहित आसपास के क्षेत्र मे सांड की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है। जिस कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी नगर के वार्ड दो, तीन, पांच व मुख्य बाजार में होती है। सुबह की शैर करने वाले अकेले निकलने से डरते हैं, ग्रुप बनाकर निकलते हैं। चनपटिया बाजार में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय दुकानदार एवं राहगीर इन जानवरों के डर से सहमे हुए हैं। सड़क पर विचरण कर रहे सांड कभी भी आक्रामक हो जाते हैं। कुर्सी से चिपके अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समाधान खोजने में फिलहाल असमर्थ नजर आ रहे हैं। जबकि इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी नगर पंचायत के पास है। लेकिन उसके पास न सांड पकड़ने के संसाधन हैं और न ही विशेषज्ञ।स्थानीय संजय कुमार, छोटेलाल...