गुड़गांव, नवम्बर 25 -- सोहना, संवाददाता। सोहना के स्थानीय बाजारों में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण का बोलबाला हो गया है। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर सड़क और आम रास्तों पर सामान रखकर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है, वहीं रही-सही कसर लापरवाह वाहन चालकों ने पूरी कर दी है, जो जहां-तहां गाड़ियां खड़ी कर घंटों गायब हो जाते हैं। इससे बाजारों की सड़कें और रास्ते जाम हो गए हैं, और लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर 5 से 8 फीट तक सामान रखकर सार्वजनिक रास्ता घेर लिया है। इसके साथ ही, कई दुकानदारों ने आम रास्तों में 3 से 5 फीट जगह पर सीढ़ियां बनाकर पक्का कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण करने वालों में रेहड़ी लगाने वाले मजदूर भी पीछे नहीं हैं। मौसम बदलने के साथ ही गर्म कपड़े, मूंगफली, रेवड़ी और फलों की रेहड़िय...