पूर्णिया, अक्टूबर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।दीपावली नजदीक आते ही शहर के बाजारों में पूरी तरह दीपावली का रंग चढ़ने लगा है। दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न बाजारों में मिट्टी से निर्मित दीप एवं पीतल से निर्मित दीप की खरीददारी जोर शोर से चल रही है। शहर के विभिन्न बाजारों में दीप खरीदने के लिए चहल-पहल काफी बढ़ गई है। खासकर भट्टा बाजार,रजनी चौक,लखन चौक, मधुबनी बाजार,कचहरी रोड,बस स्टैंड, पोलीटेक्निक चौक, खुश्की बाग, गुलाब बाग,जनता चौक अन्य कई बाजार में मिट्टी के दीपक एवं पीतल के दीपक की बिक्री जोरों से चल रही है। मिट्टी के दीपक बेचने वाले अधिकांश लोग बंगाल से आए हुए हैं। हर साल मिट्टी के विभिन्न डिजाइनों के दीप बनाकर शहर के विभिन्न बाजारों में बेचते हैं। मिट्टी के दीपक को बेहतरीन डिजाइन से बनाकर आकर्षक बना दिया गया है। तरह तरह के मिट्ट...