कानपुर, जनवरी 10 -- महाराजपुर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस-व्यापारी संवाद बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लाल बंगला, सनिगवां, अहिरवां, महाराजपुर, नर्वल समेत अन्य प्रमुख बाजारों के व्यापारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में व्यापारियों ने बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने और पुलिस की गश्त होने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर राजेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरवल अखिलेश कुमार पाल और प्रभारी निरीक्षक चकेरी अजय मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस मौके पर व्यापारियों ने चकेरी अंडरपास पर फ्लाइट आगमन के समय लगने वाले जाम के चलते इलेक्ट्रिक बसों को चकेरी अंडरपास की बजाए कुलगांव मोड़ की ओर स्थानांतरित किए जाने की मांग की। इसके अलावा महाराजपुर और चकेरी अंडरपास पर ट्रैफिक ड्यूटी लगाई जाने की भी मांग...