शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- कटरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने सुरक्षात्मक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीओ तिलहर ज्योति यादव और कटरा कोतवाल जुगल किशोर टीम के साथ पैदल गश्त की। टीम ने बाजारों, मुख्य चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति देखी। गश्त के दौरान एएसपी ग्रामीण ने पुलिस कर्मियों को सतर्कता बढ़ाने, सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही संभावित भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरतने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राहगीरों और व्यापारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों से पुलिस का सहयोग करने, संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने ...