गढ़वा, सितम्बर 28 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र पर हरिहरपुर गांव स्थित देवी धाम में श्रद्धा और भक्ति का माहौल है। रविवार को माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही माता के दरबार में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिर परिसर को फूलों, झालरों और विद्युत लाइटों से सजाया गया है। माता की प्रतिमा के सामने भव्य चुनरी और विशेष श्रृंगार कर मनमोहक रूप दिया गया ,जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। दिनभर माता के जयकारों से प्रांगण गूंजता रहा। पूजा करा रहे पंडित राजकुमार पांडेय, दीपेंद्र देव विद्यार्थी ने बताया कि नवरात्र में नौ देवी पूजन का सनातन धर्म में बड़ा आस्था है। स्थानीय मान्यता है कि देवी धाम बाजारी प्रांगण और दुर्गा मंदिर में नवरात्र की पूजा में शामिल होने से मां दुर्गा विशेष कृपा बरसाती हैं। ग्रामीण बता...