हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। स्थानीय मंडी समिति में सरकारी बाजारा खरीद को लेकर किसान तथा वहां पर मौजूद लोगों में आपस में कहा सुनी हो गई। विवाद बढ़ता इससे पूर्वी लोगों ने बीच में पड़कर मामले को निपटवा दिया। जानकारी के अनुसार आजकल किसान भारी मात्रा में सरकारी खरीद केंद्र पर बाजारा बिक्री के लिए ला रहे हैं। बुधवार को खरीद केंद्र पर किसान तथा कुछ लोगों में बाजरा की जल्दी तोल को लेकर के बाद विवाद हो गया। मामला तूतू मेमे पर पहुंच गया। लेकिन बीच में कुछ लोगों ने पड कर खरीद को सामान्य कराया तथा विवाद का निपटान कर दिया। इसके पश्चात सामान्य रूप से बाजरे की खरीदारी सेंटर पर की गई। इस दौरान आर एम ओ अवधेश कुमार ने बताया की जल्दी-जल्दी बाजरा तुलवाने को लेकर के आपस में विवाद हुआ था जिसका दोंनो पक्षों को समक्षा कर निपटारा कर दिया गया। बतादे...