सिमडेगा, मार्च 3 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीडियापोंछ पंचायत के आवगा में लगभग 4 किलोमीटर कालीकरण रोड का मरम्मत कार्य चल रहा है। जिसमें आवगा बाजार टांड के समीप लगभग 400 मीटर का पीसीसी कार्य करना है। पीसीसी कार्य पर गांव वालों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से गुहार लगाई हैं कि पीसीसी ढलाई हो जाने से सड़क घरों से काफी ऊपर हो जाएगा और रोड के किनारे गड्ढे बन जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार टांड में पीसीसी ढ़लाई होने पर आवागमन में काफी दिक्कत होगी और वाहनों को साईड देने में भी परेशानी होगी। पूर्व मुखिया जोगेंद्र मांझी, दुष्यंत खलखो पीताम्बर बेसरा, सुकरा खलखो, रमेश प्रधान, रंजीता देवी, संपत्ति देवी, गंगेश प्रधान, काशी देवी, महेंद्र प्रधान आदि ने प्रशासन से पीसीसी के जगह कालीकरण सड़क ही बनवाने की मांग की है ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो...