अलीगढ़, जुलाई 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता को लेकर नगर निगम ने कड़ा रुख अपना लिया है। गंदगी फैलाने वालों को अब भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा। नगर निगम ने 38 श्रेणी में जुर्माने की राशि तय की है। महानगर के नागरिकों को सिविक सेंस सीखना होगा। नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जुर्माना राशि अदा करनी होगी। नगर निगम जुर्माना राशि प्रतिदिन के हिसाब से लगाने का प्रावधान तय किया गया है। 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार को स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत मिशन सेल नियमावली को लेकर आदेश जारी कर दिया है। नगर आयुक्त ने शहर का निरीक्षण किया है, जिसमें कंपनियों के अलावा शहर के लोगों की कमियों का भी फीडबैक मिला। कई स्थानों पर शिकायत है कि कूड़ा उठने के बाद लोग प्वाइंट पर कूड़...