बिहारशरीफ, जून 10 -- बाजाज फाइनेंस के नाम पर ठगी करने वाले 4 साइबर ठग गिरफ्तार ठगों के पास से 5 मोबाइल और फर्जी ऑर्डरशीट बरामद मानपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से ठगों को दबोचा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानपुर थाने की पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि सरबहदी और धनुकी में छापेमारी कर अपराधियों को दबोचा गया है। गिरफ्तार अपराधी बाजाज फाइनेंस और करेंसी कॉइन के नाम से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। छापेमारी के दौरान पांच मोबाइल और दो पन्नों की ठगी से संबंधित फर्जी ऑर्डर शीट बरामद की गयी है। पूछताछ के दौरान चारों आरोपितों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। गिरफ्तार ठगों में मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी के प्रदीप कुमार व भोला कुमार, धनुकी के राहुल कुमार तथा शेखपुरा जिले के चोरबर निवासी...