लातेहार, जुलाई 3 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बाज़ारटांड़ की मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल हैं। सड़क जर्जर होने से स्थानीय नागरिकों और व्यवसायियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से अनदेखी की शिकार यह सड़क अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे आवागमन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरने से दुर्घटना का खतरा और भी बढ़ गया है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए इस रास्ते से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है, जिससे उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ,बजरंगी प्रसाद, आदि ने कहा कि यह सड़क पूर...