हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई। सवायजपुर तहसील क्षेत्र में बाजरा खरीद में गड़बड़ी मिलने पर जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया बाजरा खरीद में जिस किसान के नाम रजिस्ट्रेशन करवाया गया था, उस रजिस्ट्रेशन नंबर पर दूसरे किसान का बाजरा खरीद दिखाया गया। मामले के सामने आने के बाद सत्यापन करने वाले कर्मचारी के साथ ही खरीद में संलिप्त कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया सवायजपुर तहसील में तैनात आरके, तहसील कर्मचारी मनोज कुमार एवं एक लेखपाल को निलंबित किया गया है। इस पूरे मामले में उपजिलाधिकारी सवायजपुर एवं डिप्टी आरएमओ निहारिका से फोन पर वार्ता का प्रयास किया गया पर एसडीएम का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ था, वहीं डिप्टी आरएमओ का फोन नहीं उठा। जिलाधिकारी के द्वारा क...