गुड़गांव, अक्टूबर 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने गुरुवार को पटौदी विधानसभा की जाटौली मंडी पहुंचकर बाजरा खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किसानों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार भावांतर भरपाई योजना का सहारा लेकर बाजरा खरीद से पीछे हट रही है, जिससे किसान कम दामों पर फसल बेचने को मजबूर हैं। राव नरेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की फसलों का सही दाम सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र ने बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2275 निर्धारित किया है, लेकिन मंडियों में इसकी खरीद 1700 से 1900 प्रति क्विंटल के बीच हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि भावांतर योजना के तहत 575 देने के बाद भी किसानों ...