बदायूं, जनवरी 13 -- उसावां। ब्लाक क्षेत्र में अब बाजरा खरीद को लेकर घपलेबाजी की बू आ रही है। इसको लेकर शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ है। कस्बा के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री स्तर पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर तमाम तरह-तरह के आरोप लगाये गये हैं। कस्बा के सौरभ तोमर ने खाद्य रसद विभाग के बाजरा क्रय केंद्र उसावां उप मंडी रावतपुर में 159 किसानों ने बाजार की खरीद को फर्जी सत्यापन खरीद करार देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार वर्ष 2025-26 बाजरा क्रय केंद्र उसावां उप मंडी रावतपुर 24 अक्तूबर से 24 दिसंबर 2025 तक 159 किसानों से 1009.95 मैट्रिक ट्रेन खरीद की गई है। ब्लॉक क्षेत्र गांव अकबरपुर, मुजखेड़ा, दललेगंज, उघौली के किसानों खरीद को दर्शाई गई है। आरोप है कि वास्तविक किसानों बाजरा खरीद नहीं है। शिक...