हाथरस, नवम्बर 12 -- सादाबाद। सादाबाद की मंडी समिति में बुधवार को किसानों ने बाजरा खरीद के नाम पर की जा रही मनमानी, अवैध वसूली और ट्रॉलियों को खोलने की देरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। किसानों की शिकायत पर यहां सादाबाद विधायक गुड्डू चौधरी भी पहुंच गए। बाद में डीएम अतुल वत्स, एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। किसानों ने डीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया। सादाबाद विधायक ने डीएम को बताया कि सादाबाद की मंडी समिति में किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। बाजरा खरीद के नाम पर किसानों से सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। यही नहीं, किसानों की ट्रॉलियों को जानबूझ कर रोका जा रहा है,उनका माल कई कई दिन तक उतर नहीं पा रहा है। डीएम अतुल वत्स ने मंडी समिति के अधिकारियों से बाजरा खरीद प्रक्रिया, भुगतान की स्थिति और किसानों की ट्र...