कानपुर, नवम्बर 28 -- रूरा,संवाददाता। कस्बा स्थित मंडी समिति में बीते दो दिनों से बाजरा बेचने आने वाले किसान बिना बिक्री के वापस लौट रहे हैं। ऐसे में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडी समिति में खाद्य विभाग के धान और बाजरे के दो क्रय केंद्र संचालित हैं। यहां धान और बाजरे की खरीद चल रही है। यहां गोदाम में बाजरा भरा पड़ा है। इसकी उठान नहीं होने के चलते खरीद नहीं हो पा रही है। बीते गुरुवार से किसान जब अपना बाजरा लेकर मंडी पहुंच रहे है,तो यहां किसानों की तौल नहीं हो पा रही है। तौल नहीं होने से किसानों को फिर से बाजरा लेकर वापस आना पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को बार-बार भाड़ा देना पड़ रहा है। इससे परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि सरकारी केंद्र पर ठीक रेट मिल रहा है। इसलिए यहां बाजरा बेचने आए थे, लेकिन यहां भी तौल नहीं हो ...