बदायूं, जुलाई 14 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। मथुरा-बरेली हाइवे स्थित बांके बिहारी लॉ कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे किसान को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा उझानी कोतवाली के बरेली-मथुरा हाइवे स्थित जजपुरा बांके बिहारी कॉलेज के पास रविवार देर रात हुआ। कादरचौक थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय वागेश पुत्र राजेश्वर बाजरा की फसल के लिए बीज लेने पैदल ही उझानी आया था। परिजनों ने बताया कि वागेश दिन में घर नहीं लौटा तो परिवार को लगा कि वह किसी रिश्तेदारी में रुक गया है। लेकिन सोमवार तड़के करीब तीन बजे वागेश किसी तरह सड़क पर आ गया। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घायल अवस्था में वागेश को मेडिकल कॉलेज बदायूं लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ...