उरई, जनवरी 14 -- उरई। जिले में बाजरा और ज्वार की खरीद का समय तो समाप्त हो गया और खरीद भी बंपर हुई है। लेकिन जो किसान जिंस की बिक्री कर चुके हैं उनमें से कई किसानों का करीब ढाई करोड़ का भुगतान अभी तक अटका है। जिले में अक्टूबर में ज्वार व बाजरे की खरीद के लिए उरई, जालौन, कोंच, कालपी, एट, माधौगढ़ एवं रामपुरा में नौ केंद्र खोले गए थे। साथ ही बाजरा की खरीद के लिए 2300 टन का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके सापेक्ष 31 दिसंबर तक 2222 टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है। कुल 841 किसानों द्वारा इन केंद्रों पर बाजरा की बिक्री की गई। इसमें से 5 करोड़ 36 लाख का भुगतान किसानों को किया जा चुका है जबकि अभी भी 84 लाख 86 हजार का भुगतान बकाया है। इसके साथी संबंधित केंद्रों पर 3567 किसानों के द्वारा 12236 मैट्रिक टन ज्वार की खरीद की गई इसमें भी किसानों को क्रय एजे...