काशीपुर, जुलाई 7 -- बाजपुर। घर से बिना बताए चले गए दो नाबालिग को पुलिस ने तीन दिन बाद बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बरहैनी चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल ने बताया कि 4 जुलाई को एक महिला ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा और बरहैनी निवासी एक व्यक्ति का बेटा घर से बिना बताए कहीं चले गए। वह दोनों भटककर हरिद्वार पहुंच गए। सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने बच्चों की तलाश की। जिसके बाद पुलिस उनको हरिद्वार से ले आई। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल, प्रह्लाद मेहरा, सुनील कुमार, दलीप सिंह फर्त्याल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...