रुद्रपुर, फरवरी 23 -- बाजपुर, संवाददाता। श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ गया वाहन रविवार को तड़के केलाखेड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ है। इस हादसे में कार वाहन चालक ग्राम झारखंडी बरहैनी निवासी तोताराम सागर की मौत हो गई जबकि 4 महिलाओं समेत पांच घायल हो गये। सभी को सीएचसी पहंुचाया गया जहां से चिकित्सकों ने इनको हायर सेंटर भेज दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी है कि दो दिन पूर्व ग्राम झारखंडी निवासी 50 वर्षीय तोता राम सागर और गांव बरहैनी निवासी 50 वर्षीय महेश, 70 वर्षीय देवकी, 40 वर्षीय नीमा, 50 वर्षीय शांति देवी, 60 वर्षीय उदरी देवी अर्टिगा कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिये गये थे। कार...