काशीपुर, अगस्त 30 -- बाजपुर। पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर बाजपुर उप जिला चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा प्रारंभ किए जाने व विशेषज्ञ डॉक्टरों के रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति किए जाने की मांग की है। ताकि आम जन को उप जिला चिकित्सालय का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, ऑथोपैडिक सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के न होने के कारण उप जिला चिकित्सालय बाजपुर रेफर सेंटर बनकर रह गया है। डॉक्टरों के अभाव में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में आर्थिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...