काशीपुर, अप्रैल 16 -- बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बिना व्यापार मंडल और व्यापारियों को विश्वास में लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाने की बात कही है। चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर व्यापार मंडल हाईकोर्ट का रुख करेगा। बता दें कि नगर में लगने वाले भीषण जाम और बढ़ चुके यातायात को कंट्रोल करने के लिए प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने वाला है। जिसको लेकर नगर में लोनिवि ने लाल निशान भी लगाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही एसडीएम ने नगर पालिका, लोनिवि, पुलिस प्रशासन आदि के अधिकारियों के साथ बीते मंगलवार को बैठक भी की है। इसकी जानकारी मिलने के बाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष गणेश खुल्लर के नेतृत्व में व्यापारी एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के कार्यालय पहुंचे उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि व्यापार...