काशीपुर, जनवरी 20 -- बाजपुर, संवाददाता। क्षेत्र के हजारों लोगों की सुविधा से जुड़ी दोराहा-नेशनल हाईवे सर्विस लेन के निर्माण में आ रही तकनीकी अड़चनें अब समाप्त हो गई हैं। बिजली के खंभों के कारण महीनों से लटका काम अब शुरू होने जा रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की हरी झंडी मिलते ही मंगलवार से यूटिलिटी शिफ्टिंग (बिजली पोल हटाने) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सर्विस लेन के निर्माण के लिए भाजपा नेता गौरव शर्मा लगातार अधिकारियों के संपर्क में थे और लगातार पत्राचार भी कर रहे थे। मंगलवार को गौरव अधिकारियों के साथ सर्विस लेन पर पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन शिफ्टिंग कार्य का निरीक्षण किया। वर्तमान में दोराहा क्षेत्र से नेशनल हाईवे पर चढ़ने या वहां से वापस आने के लिए वाहन चालकों को मजबूरन पांच किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ता है। सर्...