काशीपुर, सितम्बर 8 -- बाजपुर, संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर सोमवार को हल्द्वानी रेलवे के मजिस्ट्रेट मोहम्मद इमरान खान ने छापेमारी की। इस दौरान 10 लोग बिना प्लेटफार्म टिकट के रेलवे स्टेशन में पाए गए जबकि दो ई-रिक्शा वाहन भी अवैध पार्किंग में खड़े मिले। जिसके चलते रेलवे मजिस्ट्रेट के निर्देश पर 12 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। हल्द्वानी रेलवे के मजिस्ट्रेट मोहम्मद इमरान खान ने बाजपुर रेलवे स्टेशन पर औचक छापेमारी की। इस दौरान रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर सुखवंत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। छापेमारी के दौरान टीम ने प्लेटफार्म पर बिना प्लेटफार्म टिकट के घूम रहे 10 लोगों को पकड़ लिया जबकि रेलवे परिसर में बिना पार्किंग में खड़े दो वाहनों को भी टीम ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद रेलवे मजिस्ट्रेट मोहम्मद इमरान खान के निर्देश पर टीम ने बिना प्लेटफार्म ...