काशीपुर, अप्रैल 18 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार की देर रात वन विभाग की एसओजी टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी कर रही एक स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। टीम ने स्कॉर्पियो और खैर की लकड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। बता दें कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा को सूचना मिली कि बरहैनी मार्ग पर एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में खैर की लकड़ी की तस्करी की जा रही है। एसओजी ने कार का पीछा शुरू कर दिया। बिना नंबर प्लेट की एक स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। जिसमें टीम को भारी मात्रा में खैर की लकड़ी के गिल्टे बरामद हुए। वहीं टीम को देख कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने स्कॉर्पियो और खैर की लकड़ी को कब्जे में ले लिया। एसओजी प्रभारी ने बताया कि मामले म...