काशीपुर, जून 1 -- बाजपुर, संवाददाता। बहुचर्चित 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि पर मालिकाना हक की मांग को लेकर रविवार को भूमि बचाओ मुहिम के तहत आंदोलकारियों ने तहसील परिसर में 2 घंटे का सामूहिक उपवास रखा। कहा, अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा। रविवार को मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा के नेतृत्व में तहसील परिसर में बड़़ी संख्या में भूमि पीड़ित एकजुट हुए। सरकार की बंद आंखें खोलने और चुनाव से पहले अपना किया गया वादा पूरा करने को लेकर दो घंटे का सामूहिक उपवास रखा। बाजवा ने कहा कि 2020 में भाजपा सरकार ने क्षेत्र के हजारों परिवारों का सुख चैन छीन लिया था और 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी थी। इस जमीन पर रोक लगने से हजारों परिवारों के सामने अंधकार छा गया। कहा कि लंबे समय तक आंदोलन करने के बाद नगर पालिका चुनाव से पहले सरकार के कह...