रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंह नगर के निर्देश पर सोमवार को उप जिला अस्पताल बाजपुर में हेपेटाइटिस बी और सी के मरीजों का पंजीकरण कार्य प्रारंभ किया गया। जिला मुख्यालय से पहुंचे एनवीएचसीपी ट्रेनर विनय कुमार, सत्येंद्र प्रताप सिंह और नर्सिंग अधिकारी सुखप्रीत कौर की टीम ने पंजीकरण प्रक्रिया का संचालन किया। टीम की ओर से मरीजों को हेपेटाइटिस बी और सी के लक्षणों, उपचार की आवश्यकता और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कई मरीजों ने पंजीकरण कराया और दवा वितरण की प्रक्रिया में शामिल हुए। इस सुविधा के शुरू होने के बाद जिले में बाजपुर का अस्पताल अब चौथा ऐसा हो गया है, जहां हेपेटाइटिस सी की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल जिला अस्पताल रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में संचालि...