रामपुर, जून 23 -- मसवासी। शनिवार की देर रात नैनीताल स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। इसमें एक मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा का रहने वाला था, जबकि उसका साथी बरेली के मीरगंज का रहने वाला था। हादसे की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की देर रात करीब दस बजे मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा का निवासी मोहम्मद उवेश पुत्र यूसुफ अपने दोस्त बरेली जिले की मीरगंज तहसील के ग्राम सुकली निवासी जाबिर पुत्र जाकिर के साथ बाइक से बाजपुर से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे। बताया जाता है कि इसी बीच नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर बाजपुर में ग्राम नमूना के पास अज्ञात वाहन की चपेट में वह आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों...