काशीपुर, मई 25 -- बाजपुर, संवाददाता। रविवार को बन्नाखेड़ा बैलपड़ाव मार्ग पर एक कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रामनगर के खताड़ी निवासी 26 वर्षीय मो. अकरम पुत्र अब्दुल वाहिद बाइक से बाजपुर की ओर आ रहा था कि एक तेज रफ्तार कार ने अकरम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां चौकी इंचार्ज ने अपने निजी वाहन से घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी, वहीं स्वास्थ्...