काशीपुर, मई 5 -- बाजपुर, संवाददाता। हजरत दादा मियां और हजरत सूखा शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह का 74 वां 5 दिवसीय उर्स ए मुबारक सोमवार को कुल शरीफ के साथ संपन्न हो गया। दरगाह पर सुबह से ही कुल शरीफ में शिरकत करने के लिए बड़ी तादाद में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। कुल शरीफ से पहले दरगाह पर उलेमाओं ने नातें पढ़ी। गौसिया मस्जिद मुंडिया पिस्तौर के पेश इमाम कारी अमीर अहमद रिजवी की अगुवाई में कुल शरीफ पढ़ा गया इसमें नूरी मस्जिद हबीब नगर के पेश इमाम हाफिज नूर मोहम्मद हाफिज मुजम्मिल रजा, सैय्यद असलम मियां, हाफिज मोइनुद्दीन, भूरे मियां ने कुल शरीफ पढ़ा। कुल शरीफ के दौरान मुल्क में आपसी भाई चारा मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। कुल शरीफ के बाद दरगाह पर कब्बालों ने रंग पढ़ा। इसके बाद 74 वां उर्स ए मुबारक समाप्त हो गया। मौके पर दरग...