रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार की देर रात बाजपुर में नेशनल हाइवे स्थित गांव कनौरा में हाइवे किनारे खढ़े डंपर में पीछे से एक बस टकरा गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उढ़ गए। बस के चालक समेत आगे बैठे यात्री भी बस के अगले हिस्से में बुरी तरह फस गए। बस के हिस्से को कटर से काटकर उन्हें बाहर निकाला गया। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। दोराहा चौकी पुलिस और लोकल के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 20 से 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये बस गुरुवार को लखीमपुर से देहरादून के लिए निकली थी। इस बस में करीब सौ यात्री बताए जा रहे हैं। रात करीब साढ़े 12 बजे ये बस दोराहा चौकी क्षेत्र के गांव कनौरा में पहुंची थी। कनौरा में सढ़...