काशीपुर, फरवरी 14 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को तड़के खनन से भरा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे बन्नाखेड़ा क्षेत्र से खनन सामग्री लेकर एक ट्रक चालक जा रहा था कि खंबारी मजरा के पास अचानक से चालक का नियंत्रण वाहन से खो गया और वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। इस हादसे में वाहन चालक बाल बाल बचा। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...