काशीपुर, मार्च 10 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को ग्राम नंदपुर नरका टोपा में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एक बार फिर से हंगामा हो गया। आरोप था कि ठेकेदार द्वारा बाजार के लिये तय जगह से हटकर सड़क पर बाजार लगवाया जा रहा है जिसकी सूचना पर जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक मंगतराम कंबोज, कर समाहर्ता रोहित बंसल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बाजार लगाने वाले व्यापारियों को हटा दिया। सोमवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में व्यापारी सड़कों पर दुकान लगा लेते हैं जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर बीते सोमवार को ठेकेदार पक्ष और एक अन्य पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई थी जिसके बाद पीड़ित साकेत सिंघल पक्ष के लोगों ने पुलिस को ज्ञापन देकर बाजार को बंद कराने की मांग की थी। सोमवार को एक बार फिर से सड़कों पर दुक...