रुद्रपुर, फरवरी 1 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर न लगाने समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया साथ ही एसडीएम के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजकर इनको तत्काल पूरा करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान एसडीएम कोर्ट में एकजुट हुए। यहां पर उन्होंने एसडीएम अमृता शर्मा की अनपुस्थिति में पेशकार संजीव के माध्यम से सीएम को 5 सूत्रीय मांग पत्र भेजा। मांग पत्र में किसानों का कहना था कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर का हर तरफ पुरजोर विरोध है ऐसे में यहां के किसान भी इसका विरोध कर रहे हैं। पंजाब और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ट्îूबवेल का बिजली का बिल माफ किए जाने, गन्ने का मूल्य 500 रुपए किए जाने, वर्ग 4, 5, 6 और 7 श्रेणी की भूमि का किसानों ...