काशीपुर, अगस्त 28 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को रामभवन धर्मशाला में भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा की ओर से सैचुरेशन कैंप लगाया गया। कैंप के माध्यम से विशेष रूप से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लाभों के बारे में बताया। साथ ही ग्राहकों को बैंक खातों में री-केवाईसी की महत्ता के बारे में भी जागरूक किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अरविन्द कुमार ने लोगों से कहा कि वह इन योजनाओं को अपनाकर सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करें तथा समय-समय पर री-केवाईसी पूर्ण करें। यहां एसबीआई हल्द्वानी के उप महाप्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय प्रबंधक व्यवसाय संजीव कुमार, एल.डी.ओ. रजनीश सैनी, प्रमुख जिला प्रबंधक चिराग पटेल, मुख्य प्रबंधक हल्द्वानी प्रेम सिंह, र...