काशीपुर, मई 5 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को भौना बिराहा मार्ग पर स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। उत्तर प्रदेश के मसवासी निवासी जीवन पुत्र डालचंद पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारी है। सोमवार को जीवन सिंह अपनी स्कूटी से भौना बिराहा मार्ग पर होते हुए बन्नाखेड़ा जा रहा था कि उनका वाहन अनियंत्रित हो गया तथा सड़क किनारे जाकर पलट गया जिसमें जीवन गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उन्हें उपचार के लिये सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...