काशीपुर, दिसम्बर 2 -- बाजपुर। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापार मंडल और व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ई-रिक्शा पर भी प्रतिबंध लगाते हुए चालकों का रूट निर्धारित किया है। साथ ही व्यापारियों को सख्त निर्देश देकर अपनी-अपनी दुकानों के बाहर किया गया अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को कोतवाली परिसर में आयोजित बैठक में कोतवाल नरेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र की सड़क बेहद चौड़ी है लेकिन इस सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले ई-रिक्शा नगर की सज्जा बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा फुटपाथ को पूरी तरह से घेरा हुआ है जिस कारण पैदल चलने वाला सड़क पर चलता है और दुर्घटनाएं होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...