काशीपुर, अगस्त 29 -- बाजपुर, संवाददाता। शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने ब्लॉक प्रमुख सुखमन औलख को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ज्येष्ठ उप प्रमुख रजनीत सोनू, कनिष्ठ उप प्रमुख रजिंवदर कौर को भी एसडीएम ने शपथ दिलाई। इसके बाद सुखमन औलख ने 32 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। नवनियुक्त ब्लॉक प्रमुख सुखमन औलख ने बिना भेदभाव के विकास करने का भरोसा दिया। कहा कि क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है और बाजपुर ब्लॉक में सड़के नालियों के साथ साथ जनता की जो भी समस्याएं होंगी उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ब्लॉक प्रमुख सहित समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर निशाना ...