काशीपुर, जुलाई 20 -- बाजपुर। शनिवार की देर रात करीब 10:30 बजे दोराहा से सवारियां लेकर आ रहे टेंपो और सामने से आ रही कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक अमृत सिंह समेत 4 लोग घायल हो गए। एक घासल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। ये हादसा पुराने रामपुर बस स्टैंड के पास हुआ। बताया जा रहा है हल्द्वानी की ओर से तेज गति कार रामपुर की ओर जा रही थी कि सामने से आ रहे टेंपो से इसकी टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक अमृत सिंह निवासी यूपी के गांव आर्सल पार्सल रामपुर, खड़क सेन गंगवार निवासी सुभाषनगर, अमन कश्यप निवासी मुंडिया पिस्तौर गंभीर घायल हो गए। लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर खड़क सेन गंगवार को रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और मामल...